
About us
Objectives and Work Scope
Objectives
- To catalyze agro-industrial growth in the country based on the principles of:
(a) Ecological sustainability
(b) Economic efficiency
(c) Social equity - To undertake or assist in undertaking programs for employment generation, growth and diversification of agriculture & agro-based industries to increase food production and export of agriculture products, in both primary and processed forms.
- To identify and promote post-harvest processing/manufactures units in the public , private and cooperative sector.
- To promote organization of marketing chain both for domestic and export marketing.
- To influence Government policies for agriculture, there by increasing the flow of resources and augmenting the rate of capital formation in agriculture sector.
- To pave the way for establishment of integrated producers’ organizations with forward and backward linkages.
- To prepare, print and publish papers, periodicals, monographs in furtherance of the objectives of the society.
Work Scope
SFAC in addition to the endeavors complying with its core objectives, also takes up implementation of schemes and programs of various Government of India (GoI), Ministries and Departments and other Financial Institutions and Banks on a service charge basis. The SFAC society is currently implementing the following schemes and programs viz.
The Schematic Pattern of Assistance from SFAC, out of GoI grants-in-aid for promotion of value addition in the hands of farmers, through setting up part-processing, semi-processing and full-processing facilities through the setting up of AgriBusiness ventures all over the country mostly in collaboration with the private sector and active cooperation of commercial banks
SFAC provides to agribusiness projects involving value addition in the hands of farmers. Most of these projects involve agri-partner and post harvest management, marketing etc.
SFAC is endowed with the task of implementation of National Agriculture Market by setting up of an appropriate common e-market platform through private partnership that would be deployable in selected regulated wholesale markets in State/wholesale markets in States/Union Territories (UT) desirous of joining the e-platform.
SFAC has been identified as central nodal agency by GoI for Price Stabilization Fund.
उद्देश्य और कार्यक्षेत्र
उद्देश्य
- देश में कृषि-औद्योगिक विकास को निम्नलिखित सिद्धांतों के आधार पर प्रोत्साहित करना:-
(1) पारिस्थितिक स्थिरता
(2) आर्थिक दक्षता
(3) सामाजिक समता - रोज़गार सृजन के लिए कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों के विकास और विविधीकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू करना अथवा सहायता करना, जिसमें प्राथमिक और प्रसंस्कृत दोनों रूप शामिल हैं, जिससे खाद्य उत्पादन और कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाया जा सकें।
- सार्वजनिक, निजी और सहकारी क्षेत्र में फसलोपरांत प्रसंस्करण/विनिर्माण इकाइयों की पहचान करना तथा उनके संवर्धन हेतु आवश्यक पहल करना।
- घरेलू एवं निर्यात विपणन दोनों के लिए विपणन श्रृंखला के संगठन को प्रोत्साहित करना।
- कृषि क्षेत्र के लिए सरकारी नीतियों को प्रभावित करना, जिससे संसाधनों का प्रवाह बढ़ सके और कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण की दर में वृद्धि हो सके।
- अग्रवर्ती एवं पश्चवर्ती संपर्कों से युक्त एकीकृत उत्पादक संगठनों की स्थापना हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना एवं मार्ग प्रशस्त करना।
- सोसायटी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पत्र, पत्रिकाएं, मोनोग्राफ तैयार करना, मुद्रित करना और प्रकाशित करना।
कार्यक्षेत्र
एस.एफ.ए.सी., अपने मूल उद्देश्यों को पूरा करने के प्रयासों के अतिरिक्त, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का कार्य भी सेवा शुल्क के आधार पर करता है। वर्तमान में एस.एफ.ए.सी. द्वारा निम्नलिखित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जैसे कि:
एस.एफ.ए.सी. द्वारा किसानों के स्तर पर मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार से प्राप्त अनुदान सहायता के अंतर्गत एक योजनागत सहायता ढांचा विकसित किया गया है, जिसमें प्रसंस्करण, अर्ध-प्रसंस्करण और पूर्ण-प्रसंस्करण सुविधाओं की स्थापना के माध्यम से कृषि व्यवसाय उद्यमों की स्थापना की जाती है। यह कार्य देश भर में निजी क्षेत्र के साथ सहयोग और वाणिज्यिक बैंकों के सक्रिय सहयोग से किया जाता है।
एस.एफ.ए.सी., किसानों के स्तर पर मूल्य संवर्धन से संबंधित कृषि व्यवसाय परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करता है। इन परियोजनाओं में मुख्यतः कृषि भागीदारी, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, विपणन आदि गतिविधियाँ शामिल होती हैं।
एसएफएसी द्वारा किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम के कार्यान्वयन का कार्य सौंपा गया है, जिसमें निजी भागीदारी के माध्यम से एक उपयुक्त ई-बाजार मंच की स्थापना की गई। यह मंच उन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के चयनित विनियमित थोक बाजारों में लागू किया जाएगा जो ई-मंच में शामिल होना चाहते हैं।
एस.एफ.ए.सी. को भारत सरकार द्वारा मूल्य स्थिरीकरण निधि (P S F) के अंतर्गत केंद्रीय नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।